ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दावा किया था कि वह खुद के बल पर अरबपति बने हैं और वह लंबे समय से कहते रहे हैं कि उनके पिता फ्रेड ट्रंप से उन्हें कोई वित्तीय मदद नहीं मिली.
अमेरिकी मीडिया ने खुलासा किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन साल की उम्र में करीब 1.46 करोड़ रुपये सालाना की कमाई करते थे. न्यूयॉर्क टाइम्स ने टैक्स, लोन और अन्य कागजात के आधार ट्रंप से संबंधित कई खुलासे किए हैं और टैक्स चोरी का भी आरोप लगाया है. हालांकि, व्हाइट हाउस ने रिपोर्ट को भ्रामक बताया है. व्हाइट हाउस ने इस खबर पर नाराजगी जताई है और न्यूयॉर्क टाइम्स से माफी मांगने को कहा है.
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा, ‘फ्रेड ट्रंप को गए करीब 20 साल हो गए और नाकाम न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा ट्रंप परिवार के खिलाफ यह भ्रामक हमले करना दुखद है.’
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेजुएट होने के बाद ट्रंप को अपने पिता से हर साल 7 करोड़ रुपये से अधिक मिलते थे.
भाषा के मुताबिक, ‘अखबार ने कहा है कि गोपनीय टैक्स रिटर्न के बहुत सारे दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्डों के आधार पर ट्रंप को अपने पिता के रियल एस्टेट के साम्राज्य से आज के हिसाब से कम से कम 41.3 करोड़ डॉलर मिले.’
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ट्रंप और उनके भाई-बहनों ने अपने पिता से तोहफे में मिली अरबों की संपत्ति छिपाने के लिए फर्जी कंपनी बनाई. रिकॉर्डों से पता चलता है कि ट्रंप ने लाखों रुपये के कर को छिपाने में अपने पिता की मदद की.’
Leave a Reply