बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगा. लगभग 3 मिनट के इस ट्रेलर में पंजाब से लेकर इंग्लैंड तक का सफर दिखलाया गया है. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी ‘इश्कजादे’ से लेकर अब तक लोगों की फेवरेट रही है. एक बार फिर दोनों एक साथ पर्दे पर आने जा रहे हैं. ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में अर्जुन कपूर काफी देसी स्टाइल में दिख रहे हैं. फिल्म में इस जोड़ी की ‘लव स्टोरी’ में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे.
परिणीति चोपड़ा फिल्म में एक इंडिपेंडेंट वुमन बनना चाहती हैं, जिसके लिए वह इंग्लैंड चली जाती है. जबकि अर्जुन कपूर उन्हें वापस इंडिया लाने के लिए इंग्लैंड पहुंच जाते हैं. ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह हैं, जो 19 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज होगी. अर्जुन कपूर ने फिल्म के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है. उन्होंने लिखा, ‘प्यार के लिए आप कितना दूर जा सकते हो? नमस्ते इंग्लैंड का ट्रेलर आपके सामने पेश कर रहा हूं.’
Leave a Reply