इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी को लेकर चर्चा हो रही है कि उनसे कप्तानी छीन ली गई है। हालांकि आरसीबी ने इस बात को साफ किया है कि विराट कोहली ही 2019 सीजन में आरसीबी के कप्तान रहेंगे। आरसीबी ने इन तमाम रिपोर्ट्स को अफवाह बनाया है।
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि आरसीबी ने अगले सीजन में विराट की जगह एबी डिविलियर्स को कप्तान बनाने का फैसला लिया है। आरसीबी के प्रवक्ता ने इंडिया टुडे से कहा, ‘हम ऑन रिकॉर्ड इस पर सफाई देते हैं कि विराट कोहली ही अगले सीजन में भी आरसीबी के कप्तान रहेंगे।’ हाल ही में आरसीबी ने डेनियल विटोरी को हटाकर गैरी कस्टर्न को हेड कोच बनाया है। इसके अलावा फील्डिंग कोच ट्रेंट वुडहिल और बॉलिंग कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड को भी हटाया गया।
विराट काफी समय से आरसीबी के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में आरसीबी एक बार फाइनल में भी पहुंच चुका है। 2017 सीजन आरसीबी के लिए काफी खराब रहा था और ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि टीम मैनेजमेंट विराट को कप्तानी से हटाने का मन बना चुका है।
Leave a Reply