India vs Australia T20:ऑस्ट्रेलिया को दी मात टीम इंडिया ने 9 विकेट से
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 सीरीज़ का पहला मैच आज झारखंड क्रिकेट संघ (जेसीए) अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. बारिश के कारण रुका था मैच, देरी के कारण भारत के सामने 6 ओवर में 48 रनों का लक्ष्य. चौके के साथ खेल की शुरुआत. 11 रन बनाकर रोहित शर्मा पवेलियन लौटे. पहले T-20 में टीम इंडिया की जीत, 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को दी मात बारिश के बाद 6 ओवर में 48 रन का था टारगेट.
दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ सीरीज़ की शुरुआत करने की होगी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज़ में 4-1 से मात दी थी. वनडे सीरीज़ में हार्दिक पंड्या, चाइनामैन कुलदीप यादव और युज़वेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी सीरीज़ में परेशान किया था. भारत के लिए 38 साल के आशीष नेहरा का टीम में वापसी करना अहम साबित होगा. नेहरा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की तिगड़ी भारत को तेज़ गेंदबाज़ी में अच्छे विकल्प मुहैया कराएगी.
Leave a Reply