पति की मौत,राजधानी में बीच सड़क पर दंपति को गोलियों से भूना
राजधानी के पटना सिटी के बाइपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलोनी के पास सोमवार करीब रात साढ़े नौ बजे अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार एक दंपति को गोली मार दी जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
घायल पत्नी को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान महारानी कॉलोनी निवासी राजधानी उत्सव हॉल के मालिक अलख निरंजन कुमार के रूप में की गई है वही उनकी पत्नी रिंकू देवी एनएमसीएच में नर्स के पद पर पदस्थापित है.
बताया जाता है कि अलख निरंजन अपनी पत्नी रिंकू देवी के साथ बाइक पर सवार होकर एनएमसीएच अस्पताल से वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान महारानी कॉलोनी के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अलख की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधियों की संख्या चार थी, जो दो बाइक पर सवार थे. अपराधियों ने करीब 6-7 राउंड गोलियां दंपति पर चलाई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Leave a Reply