पटना. दीघा थाना इलाके में मंगलवार की देर शाम साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ एक कराटा ट्रेनर ने दुष्कर्म किया। घटना उस वक्त हुई जब वह बच्ची पास में ही रहने वाली फुआ के घर से लौट रही थी। आरोपी मुकेश कुमार ने उसे कराटा सिखाने के बहाने बुलाकर हवस का शिकार बनाया।
प्राइवेट पार्ट से ज्यादा ब्लड होने की वजह से वह वहीं पर बेहोश हो गई। हैवान मुकेश उसे वहीं पर छोड़ फरार हो गया। रास्ते में जब स्थानीय लोगों ने उस बच्ची को बेहोशी की हालत में देखा तो उसके घर वालों व पुलिस को इसकी सूचना दी। दीघा थानेदार रघुनाथ शर्मा ने फौरन मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।
बच्ची ने ही आरोपी का नाम बताया : खून से लथपथ पीड़िता को जब घंटों देर बाद होश आया तो उसने बताया कि सर ने यह गलत काम किया। उसके बाद परिजनों ने मुकेश के बारे में पुलिस को बताया। थानेदार ने फौरन कार्रवाई करते हुए मुकेश को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता को इलाज के लिए दानापुर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है। उसकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई है। इस बाबत मुकेश पर पीड़िता के परिजनों के बयान पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
मुकेश शहर के बच्चों के एक चर्चित स्कूल का कराटा का टीचर भी है। दीघा थानेदार रघुनाथ शर्मा ने बताया कि मुकेश से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जाएगी। मुकेश कुर्जी बालू पर का रहने वाला है।
भागने की फिराक में था : दुष्कर्म करने के बाद मुकेश ने ठिकाना बदल लिया था। वह कुर्जी बालू पर से कहीं भागने की फिराक में था। वह जब तक वहां से भाग पाता, पुलिस ने वहां छापेमारी कर उसे धर दबोचा और थाना पहुंचा दिया।
Leave a Reply