जहानाबाद : शहर के अस्पताल मोड़ से दक्षिण दरधा पुल के पास पुलिस विभाग के दो अधिकारी बीच सड़क पर ही भिड़ गये. दोनों के बीच लात-घूंसे चले. गुरुवार की शाम लगभग छह बजे डीजीपी पटना से गया की ओर जानेवाले थे. शहर से गुजरने को लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस की चौकसी थी.
इसके कुछ समय पहले घोसी के एसआई योगेंद्र सिंह और ट्रैफिक के एएसआई सुरेंद्र शर्मा के बीच हाथापाई व मारपीट हो गयी. सब इंस्पेक्टर ने लाठी, बेंत से पिटाई करने तथा एएसआई ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी मनीष ने दोनों पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. पिटाई से जख्मी एसआई योगेंद्र सिंह का इलाज सदर अस्पताल में हुआ. इसकी शिकायत एसपी के पास पहुंची. जिसके बाद दोनों पर कार्रवाई की गयी.
जाम में निकलने को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद
सड़क पर जाम नहीं लगे, जिसको लेकर ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा था. इसी बीच घोसी थाने के एसआई योगेंद्र सिंह पत्नी विनीता सिंह के साथ हॉस्पिटल मोड़ से बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान दरधा पुल पर जाम लगा हुआ था. बकौल एसआई, वह पत्नी के साथ सड़क की बायीं ओर बाइक से जा रहे थे.
इसी समय ट्रैफिक एएसआई सुरेंद्र शर्मा सिपाहियों के साथ बाइक सवारों को धकलने लगे. परिचय देने के बावजूद उन्होंने हमें धकेल दिया. वहीं, एएसआई सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि वह ड्यूटी कर रहे थे और इसी बीच दारोगा आये और मनमानी करने लगे.
Leave a Reply