जहानाबाद : शहीद जगदेव सेना एवं रालोसपा द्वारा शहीद जगदेव प्रसाद एवं सम्मान दिवस जहानाबाद गाँधी मैदान 30 सितम्बर समय 11 बजे दिन में आयोजित किया जा रहा है |
अध्यछता: श्री नागमणि (पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार)
उद्घाटनकर्ता: माननीय उपेंद्र कुशवाहा (मानव संसाधन एवं विकाश मंत्री,भारत सरकार)
एवं युवाओ को खास तौर पर सौरभ कुमार सम्बोधित करेंगे साथ ही इस समारोह में मुंबई,बिहार और उतर प्रदेश के बड़े कलाकार भी शामिल होंगे |
नागमणि जी ने अपने पिता जगदेव जी बारे में jehanabadonline news
से बात करते हुए कहा की बिहार की जनता ने शहीद जगदेव
प्रसाद जी को “बिहार लेनिन” नाम से विभूषित किया था | आज़ादी के बाद डाँ.आंबेडकर साहब ने संविधान में पिछड़ो – दलितों को अधिकार दिया | डाँ.लोहिया ने पिछड़ो – दलितों
को 60 प्रतिशत का अधिकार दिया, लेकिन शहीद जगदेव प्रसाद देश के पैमाने पर एक मात्र महापुरुष हुए जो हिंदुस्तान के सामाजिक , आर्थिक, सांस्कृतिक को आगे बढ़ाया और
सबको साथ लेकर चले,
इसलिए उन्हें भारत लेनिन की उपाधि से विभूषित किया गया है |
नागमणि जी ने आगे कहा है की जहानाबाद अरवल मेरा जन्मभूमि और कर्मभूमि है| जितना समय देना चाहिए था उतना अपने जिला को दिया नहीं क्युकी बाबूजी के कारन बिहार ,
झारखण्ड ,उतर प्रदेश ,दिल्ली में समय देना पड़ा लेकिन अब सुध मुड़ जोड़कर जहानाबाद अरवल जिला में समय भी दूंगा और काम और विकाश को प्राथमिकता दूंगा ये मेरा संकल्प है|
Leave a Reply