घेराव कर विरोध जताते लोग। सांसद डॉ. अरुण के पुत्र ऋतुराज का
गाड़ी में नहीं थे तो भी जताया विरोध, सांसद के आने की खबर पर पहुंचे थे आंदोलनकारी
गया. गया जिले के नीमचकबथानी में जहानाबाद के सांसद डॉ. अरुण के पुत्र ऋतुराज की गाड़ी पर ईंट से हमला किया गया और उनकी गाड़ी को काफी देर तक रोककर सांसद विरोधी नारे लगाए गए। खिजरसराय थाना स्थित बाना मोड़ के समीप रविवार को यह घटना हुई।
मंच के सदस्य पहले से ही खिजरसराय-अतरी मार्ग पर काला झंडा लेकर खड़े थे और सांसद मुर्दाबाद के विरोध में नारे लगा रहे थे। जैसे ही सांसद पुत्र अपने समर्थकों के काफिले के साथ बाना गांव के समीप पहुंचे मंच के सदस्य नारेबाजी करने लगे। वाहन को घेर लिया। एक ने ईंट स्कॉर्पियो पर फेंक दी। आगे का शीशा टूट गया। खड़ी पुलिस बेबस दिखी।
Leave a Reply