नई दिल्ली : नाना पाटेकर द्वारा 2008 में गाने की शूटिंग के दौरान सेट पर तनुश्री को डांस सिखाना और कथित तौर पर बिना वजह छूने के मामले में बुधवार को देर रात एफआईआर दर्ज कर ली गई. तनुश्री ने पिछले हफ्ते इस बारे में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बुधवार देर रात अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा दर्ज कराए गए बयान के बाद अभिनेता नाना पाटेकर और तीन अन्य के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई. पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, निर्देशक राकेश सारंग, निर्माता समी सिद्दीकी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत छेड़छाड़ और अश्लीलता की एफआईआर दर्ज की गई है.
उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराये जाने के संबंध में बुधवार को ओशिवारा पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था. दत्ता ने पाटेकर पर 2008 में एक हिंदी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. दत्ता शाम करीब साढ़े सात बजे पुलिस थाने पहुंचीं और उन्होंने मामले में अपना बयान दर्ज कराया.
पाटेकर ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान दत्ता से अनुचित व्यवहार किया. उन्होंने अभिनेत्री के दावों को ‘‘झूठ’’ बताया है. 67 वर्षीय अभिनेता के वकील ने दत्ता को कानूनी नोटिस भेजा है.
‘मी टू’ कैंपेन शुरू
तनुश्री के आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर #MeToo हैशटैग शुरू हो गया है. इसके तहत फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया, राजनीति से जुड़ी महिलाएं अपने यौन शोषण का दर्द बयां कर रही हैं. अब तक फिल्म डायरेक्टर रजत कपूर, विकास बहल, एक्टर आलोकनाथ, सिंगर कैलाश खेर, राइटर चेतन भगत समेत कई दिग्गज यौन शोषण के आरोपों से घिर चुके हैं.
Leave a Reply